ना जातिवाद ना प्रांतवाद, अब चलेगा सिर्फ विकासवाद
पार्टी नहीं परिवार है, संस्था नहीं संस्कार है|
वंदे मातरम्, यह स्मृति पत्र नरेंद्र मोदी विचार मंच को सम्यक और सार्थक दिशा में काम करने हेतु दिशा निर्देशिका है
नरेंद्र मोदी विचार मंच एक गैर सरकारी एवं गैर राजनैतिक संगठन है जिसका मुल उदेशय श्री नरेंद्र भाई मोदी जी के राष्ट्रवाद के मुल सिद्धांतो को जन-जन तक पहूंचाकर भारत को विकसित, वैभवशाली, गौरवशाली एवं शक्तिशाली बनाकर विश्वगुरु के रूप में पुनर्स्थापित करना है| केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी नीतियो से प्रत्येक भारतवासियों को अवगत एवं लाभान्वित कराने हेतु श्री नरेंद्र भाई मोदी जी के विचारो को अपने संगठित एवं समर्पित कार्यकर्ताओ तथा पदाधिकारियों के द्वारा सतत जन जागरूक अभियान चलाकर देश के अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों को भी विकास की मुख्य धारा से जोडना है|
यह पुस्तिका मंच के विचारों , लक्ष्यों एवं उद्देश्यों की सम्यक जानकारी देने के साथ ही संपूर्ण राष्ट्र तथा विभिन्न परदेशो में संगठन की संरचना, संगठन विस्तार ,संगठन को सबलता प्रदान करने हेतु सूक्ष्म किन्तु अत्यंत प्रभावशाली युवतियों से परिपूर्ण मार्ग निर्देशिका है | इसे गंभीरता से पढ़े तथा अनुशरण करें एवं राष्ट्र के नवनिर्माण में अपना सार्थक योगदान दे |